सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल सिपाही की ईलाज के दौरान हुई मौत...
28 अक्टूबर को सिपाही बाइक की ठोकर से हुआ था गंभीर रुप से घायल। गौर थाने के एक एस.आई.की बाइक से घायल हुआ था पुलिस का जवान।पंडित महादेव शुक्ला कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास हुआ था दुर्घटना।गंभीर रूप से घायल बलवंत गुप्ता को गौर से जिला अस्पताल बस्ती मे किया गया भर्ती। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको डॉक्टरों ने किया था लखनऊ रिफर, जहां इलाज के दौरान आज हो गई मौत।मृतक बलवंत गुप्ता गौर थाना क्षेत्र के परासडीह गांव का था निवासी जो देवरिया जनपद मे पोस्ट था ।
मृतक अवकाश पर आया था अपने गाँव प्रयासडीह। शव घर पर पहुंचते ही मचा कोहराम स्थानीय लोगों की लगी भारी भीड़। परिजनों द्वारा थानाध्यक्ष गौर पर लगाए जा रहे गंभीर आरोप मामले में थानाध्यक्ष के साथ आरोपी एस आई पर कार्रवाई की मांग कर रहे ग्रामीण व परिजन। मामला गंभीर होता देख मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व कई थाने की फोर्स लगातार परिजनों को मनाने का किया जा रहा प्रयास।