झांसी के मऊ रानीपुर रेल मार्ग के बरुआसागर रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी दो भागों में बंटी,रेलवे प्रशासन में हड़कंप।
झांसी जिले में उसे वक्त बड़ा हादसा सामने आया जब अचानक से मऊ रानीपुर रेल मार्ग के बरुआ सागर रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी अचानक से दो भागों में बंट गई ।रेलगाड़ी के दो भागों में बांटने की सूचना से अधिकारियों के होश उड़ गए तो वहीं आसपास भी लोगों में दशक देखी गई। लोग काफी देर तक इस बात को लेकर परेशान रहे कि यदि कोई अन्य ट्रेन इस पटरी पर आई तो बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने त्वरित एक्शन दिखाते हुए कड़ी मशक्कत कर फिर से एक बार रेलगाड़ी के दोनों भागों को एक किया और इस मामले में जांच का भी आदेश दिया है।
