नशे में धुत सिपाही की गाड़ी की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, परिजनों ने हंगामा करते हुए किया चक्काजाम
कौशांबी जिले में तेज रफ्तार फोर व्हीलर गाड़ी ने 7 वर्षी मासूम बच्चे को कुचल दिया। जिससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से नाराज़ परिजनों ने शव सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। इतना ही नही नाराज़ परिजन पुलिस से धक्का-मुक्की के साथ जमकर हंगामा किया। आरोप है कि गाड़ी चला रहे सिपाही नशे में धुत था। जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पूरी घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है। जहां के रहने वाले अजय केसरवानी जलेबी की दुकान चलाते हैं। बृहस्पतिवार की रात लगभग 8:30 बजे अजय अपने 7 वर्षी बच्चे बउवा के साथ दुकान के बाहर बैठे थे। तभी तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, जिसको सरायअकिल थाने में तैनात अभय चला रहे थे, गुड्डू और अंकुर बैठे थे। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे बउवा को रौंदती हुई निकल गई। इस दर्दनाक हादसे में बउवा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रख कर प्रयागराज चित्रकूट मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की जानकारी पर सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण, सराय अकिल सहित कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर परिजन आग बबूला हो गए। उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुचे सीओ चायल ने नाराज परिजनों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन परिजन आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही और डीएम को मौके पर बुलाने की मांगों को लेकर अड़े रहे।
सराय अकिल थाने के 3 सिपाही सहित एक अन्य के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज, बीती शाम कार से एक बच्चे को कुचलने का मामला, नाराज़ परिजन व कस्बे के लोगो ने कस्बे से आगे का ट्रैफिक रोका था,SDM CO सहित पूर्व विधायक बीजेपी के समझाने पर सिपाहियो पर मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने के बाद माने परिजन, थाना पुलिस ने क्राइम नंबर 485/23 मे धारा 279 व 304 ए के तहत दर्ज किया केस, सिपाहियो सहित एक अन्य गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद को एसडीएम चायल भेजेंगे रिपोर्ट।