कानपुर में एक महिला पार्षद की गांधीगिरी देखने को मिली है। अपने वार्ड में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की शिकायत ना सुनने पर पार्षद ने जलकल ऑफिस पहुंचकर इंजीनियर की आरती उतारी। इतना ही नहीं महिला पार्षद ने अधिशाषी अभियंता को माला पहनाकर बताशे भी चढ़ाए। इसके अलावा इंजीनियर के सामने दीया और अगरबत्ती जलाकर पूजा की।
शालू कनौजिया वार्ड नंबर 14 की पार्षद हैं। उनका कहना है कि बीते 6 दिनों से इलाके में ट्यूबवेल मोटर खराब पड़ी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जलकल जोन-3 के अधिशाषी अभियंता आरके यादव ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। इलाके लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण गुस्सा होकर पार्षद शालू कनौजिया ने अधिकारी की आरती उतारी।
5 हजार की आबादी पानी के लिए तरस रही है
वार्ड नंबर 14 से महिला पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि जूही गढ़ा शहीद पार्क में लगी ट्यूबवेल की मोटर बीते 6 दिनों से खराब पड़ी है। लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों को 5 हजार लोगों की समस्या सुनाई, दिखाई नहीं दे रही है। क्षेत्र के लोग हैंडपंपों पर लाइन लगाकर पानी भर रहे हैं। गंगा बैराज से भी पानी की सप्लाई बंद है। ट्यूबवेल ही एक मात्रा सहारा था, उसके भी खराब होने से विकराल समस्या खड़ी हो गई है।