ठेले में मरीज को ले जाते का वीडियो वायरल पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पे साधा निशाना
UP के हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य सहित एंबुलेंस सेवा कितनी चुस्त और दुरुस्त है, उसकी पोल एक "वायरल वीडियो" ने खोल कर रख दी है। यहां एक शख्स गिर कर जब गंभीर घायल हुआ तो परिजनों ने एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की लेकिन जब कई बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई तो परिजन घायल को हांथ के ठेले पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
देखिए, कैसे एक घायल युवक को उसके परिजन चार पहिया वाले हांथ के ठेले में लाद कर इलाज कराने जिला अस्पताल ले कर जा रहे है । इसके परिजन अपने घर से करीब दो किलो मीटर दूर हांथ ठेले को घसीटते हुए ले गए थे ।
यह मामला हमीरपुर सदर इलाके का है। यहां रेमेडी मुहल्ले का रहने वाला सौरभ शर्मा जो घर में गिरकर गंभीर घायल हुआ तो परिजनों ने एंबुलेंस को बुलाने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन हेल्पलाइन नंबर नहीं लगा। दस बार फोन करने के बाद भी जब एंबुलेंस नही मिली तो मजबूर होकर परिजन सौरभ शर्मा को हांथ के ठेले पर लाद कर जिला अस्पताल ले गए।
हाथ के ठेले पर मरीज को अस्पताल लाने का वीडियो जब वायरल हुआ तो जिले में हड़कंप मच गया । सीएमओ ने बताया की एंबुलेंस का कंट्रोल रूम लखनऊ में है 108 no से फोन करने पर लखनऊ के निर्देश पर एंबुलेंस पहुंचती है इसमें जिला अस्पताल की कोई भूमिका नहीं है ।
सूबे की बदहाल स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की लगातार कोशिश को स्वास्थ्य महकमा पलीता लगा रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुद स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने ट्वीट किया है और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी स्वीट कर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालिया निशान लगाए है ।
