अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के पैतृक गांव नागलिया गोरोला में शहीद सैनिक सचिन के पार्थिक शरीर को राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ पांच तत्वों में विलीन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने देश के सपूत को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की, प्रदेश के गन्ना मंत्री, भाजपा सांसद विधायक डीएम एसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की, प्रदेश के गन्ना मंत्री ने शहीद के पिता को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा।
थाना टप्पल क्षेत्र के गांव नगरिया गोरोला निवासी सेना में पैरा कमांडो के पद पर तैनात 23 वर्षीय सचिन गुरुवार को जम्मू के पुंछ में पाकिस्तानी आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर शहीद हो गए, शहीद सचिन का पार्थिक शरीर शुक्रवार देर शाम गांव में पहुंचा। ग्रामीणों ने देश की आन,मान, शान के लिए निछावर हुए अपने सपूत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। डीएम, एसएसपी ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर शाहिद को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही मथुरा छावनी से आई सैनिक टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी और उसके बाद शाहिद के पार्थिक शरीर को सैन्य व राजकीय की सम्मान के साथ पांच तत्वों में विलीन किया गया। चिता को मुखाग्नि शहीद के बड़े भाई विवेक ने दी। वही जनपद के भाजपा सांसद ,अन्य जन प्रतिनिधियों , प्रदेश के गन्ना मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने गांव में पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके गमगीन पिता को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए का चेक सौंपा। प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ऐसी अराजक घटनाएं करता रहता है और आतंकवाद को सपोर्ट करता है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री और भारत आतंकवाद के हमेशा खिलाफ है और इस आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारतवर्ष उन देशों के साथ जो आतंकवाद के खिलाफ है।