सेकंड में यात्री रेलवे स्टेशन पर खुद बना सकेंगे जरनल रेल टिकट
बस QR कोड को करना होगा स्कैन, गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई सुविधा
यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक नई व्यवस्था लागू की गई है।जिसमें जरनल रेल टिकट बनाने के लिए अब यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगा होगा सिर्फ एक QR कोड स्कैन करने के बाद मिनटों में उनका जनरल टिकट बनकर इलेक्ट्रॉनिक टिकट के माध्यम से उनके मोबाइल में आ जाएगा।
ट्रेनों में बढ़ती हुई भीड़ के मद्देनजर रेलवे यात्रियों को नई-नई सुविधा प्रदान करता रहता है ताकि उनकी यात्रा आसान हो सके।इसी के सिलसिले से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जरनल टिकट लेने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए QR कोड सुविधा शुरू की गई है।इस सुविधा में गूगल प्ले स्टोर से UTS एप को डाउनलोड करने के बाद उस ऐप के स्कैनर से रेलवे स्टेशन पर लगे हुए QR कोड को स्कैन करके तत्काल कहीं का भी जनरल रेल टिकट बनाया जा सकता है और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट से भुगतान करने के बाद ई टिकट यात्री के मोबाइल में तत्काल प्राप्त होगा हालांकि इस सुविधा का प्रचार प्रसार न होने से आम यात्रियों को अभी इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि इस संबंध में जब जनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर मौजूद रेलवे टिकट क्लर्क से बात की गई तो उन्हें भी इस QR कोड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से संवाददाता रशाद लारी की खास रिपोर्ट।