Type Here to Get Search Results !

ग्रहों ने बदली चाल आपकी राशि पर पड़ेगा क्या प्रभाव जानिए पंडित देवस्य मिश्र से

 जानिए 8 अक्टूबर दिन बुधवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे आपके राशियों के अनुसार



पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

ज्योतिष पीठ कार्यालय मेडिकल कॉलेज रोड ग्राम दौलतपुर पोस्ट दुधौरा जनपद बस्ती

मिलने का समय सुबह 6:00 से 9:00 शाम 5:00 से 8:00


राशिफल-

मेष-गृहकलह से बचें। सकारात्‍मक उर्जा का संचार थोड़ा शुरू हुआ है। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार सम्‍भव है। थोड़ी सी सकारात्‍मकता जरूर बढ़ी है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर अच्‍छे से ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक लाभ होता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


वृषभ-पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलता दिलाएगा। सभी लोगों के सहयोग से व्‍यवसायिक लाभ होता दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति में पहले से काफी सुधार है और वित्‍तीय स्थिति आपकी ठीक होती जा रही है। गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। थोड़ा ध्‍यान दें। रुपए-पैसे का आवक बना रहेगा लेकिन निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की वंदना करते रहें।


कर्क-बड़ी सकारात्‍मक स्थिति आ गई है, स्‍वास्‍थ्‍य और सोच के मामले में। एक अद्भुत क्षमता आपमें महसूस होने लगी है। प्रेम की स्थिति थोड़ी सी मध्‍यम है अभी लेकिन भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होती दिख रही है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। चीजें ठीक चल रही हैं। बजरंग बली की अराधना जारी रखें।


सिंह-चिंता बनी रहेगी। वित्‍तीय व्‍यवस्‍था को लेकर अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे लेकिन आपको ऐसा लगेगा कि आय से अधिक खर्च होता जा रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।


कन्‍या-आर्थिक मामले सुदृढ़ होंगे। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चलते रहेंगे। भगवान शिव की अराधना करें।


तुला-व्‍यवसायिक मामले सुलझेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी,व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।


वृश्चिक-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। मन पवित्र रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। प्रेम और मानसिक स्थिति आपकी अच्‍छी चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। सफेद वस्‍तु का दान करें।


धनु-थोड़ा जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। फिर भी बचाव जरूर रखें क्‍योंकि चंद्रमा की स्थिति थोड़ी हानिकारक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।


मकर-जीवनसाथी की तरक्‍की, आपकी तरक्‍की, व्‍यापारिक और व्‍यवसायिक लाभ होगा। जीवन आनंददायक होगा। रंगीन बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम है। फिर भी चंद्रमा की स्थिति के कारण आप एन्‍ज्‍वाय करेंगे और प्रेम में भी अच्‍छी स्थिति रहेगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली को प्रणाम करते रहें।


कुंभ-विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। शत्रुओं की आज एक नहीं चल पाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। गणेश जी की वंदना करते रहें।


मीन-भावुक बने रहेंगे। लेकिन निर्णय अच्‍छे लेंगे। भावुकता में भी अच्‍छे निर्णय लेते हैं। आप ऐसे ही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी धीरे-धीरे अच्‍छे चलने लगे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad