शराब से भरी ट्रक लगभग 28 लाख रुपए कीमत वाली 4 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
आजमगढ़ निजामाबाद थाने की पुलिस ने आबकारी टीम के साथ मिलकर फूलपुर होकर बिहार जाने वाले रास्ते पर DCM में लदा शराब की गाड़ी जप्त कर ली ।
उपनिरीक्षक शिक्षा आनंद यादव थाना अध्यक्ष को सूत्रों से खबर मिली थी पंजाब और हरियाणा से बनी अवैध शराब फूलपुर के रास्ते होते हुए बिहार जाने वाला है इस सूचना पर थाना अध्यक्ष निजामाबाद और आबकारी टीम के साथ जांच प्रताल में लग गए कुछ देर इंतजार करने के बाद एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया , जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक रुकने के बजाय भागने लगा , पीछा करने में वहां कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन में बैठे चालक व अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले , तलाशी के दौरान लगभग 4000 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 28 लाख रुपए का बरामद हुआ ।थाना अध्यक्ष ने बताया की गाड़ी को जप्त कर लिया गया है मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।