नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती सैफई में मनाई गई
नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर आज इटावा के सैफई गांव में एक मंच पर मुलायम सिंह यादव के साथ राजनीतिक सफर में साथ देने वाले क्षेत्रीय लोगों को मंच पर बैठ कर उनका सम्मान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया इस मौके पर हजारों लोगों की भीड़ में कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी को नेताजी के नाम के अलावा धरतीपुत्र के नाम से भी लोग बुलाते हैं आज सैफई स्मारक बनने जा रहा है यह नेताजी का सपना था कि नेताजी जहां भी गए होंगे वह कभी सैफई को नहीं भूले।
नेताजी ने जाने कितने लोगों के सर पर हाथ रखा हम आज उन्हें याद कर रहे हैं
नेताजी ने जिंदगी भर धरती पर संघर्ष किया सैफई की धरती पर रहकर चोट खाकर ही नेता जी धरतीपुत्र बने । तो मेरे दिमाग में एक बात आई कि नेताजी का एक स्मारक बनाना है कई लोगों से मैने सुझाव लिया लोगों ने तमाम सुझाव दिए की स्मारक लखनऊ में बनना चाहिए लेकिन मैंने कहा की नेता जी ने जहां जन्म लिया जहां राजनीति में ऊंचाइयां छुए वहीं नेता जी का स्मारक बनना चाहिए फिर मैंने आर्किटेक्ट्स से राय ली और आज इसका उद्घाटन किया
उसके बाद लगातार राजनीति के क्षेत्र के उनके चाहने वाले लोग मिलना चाहे और जब उन लोगों से मिला उनसे बातचीत की कई लोगो ने पत्र के माध्यम से नेताजी के स्मारक के माध्यम को रखा तो मेरे मन में विचार आया कि मुझे सैफई में ही उनका स्मारक बनाना चाहिए।
नेताजी ने जीवन में ऐसे ऐसे फैसले लिए उन्होंने काम किये
यहां जो लोग बैठे हैं उनके पास नेताजी की कई यादें हैं आज नेताजी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने हमें और आपको जो रास्ता दिखाया है उनकी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।
आज नेताजी से जुड़े हुए सभी बुजुर्गों का हम सम्मान रहे हैं आशा करता हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।