गायत्री मंदिर बस्ती में आज हो रहे विश्व कप फाइनल में भारत को विजयश्री दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के युवा साथियों के साथ हवन पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कि जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम लगातार रिकॉर्ड बना रही है ऐसे में उन्हें भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर पूरा विश्वास है। आज के मैच में भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और एक बार विश्व में भारतीय टीम अपना जलवा कायम करेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी ने आज हवन पूजन किया है और भारतीय टीम के विजय श्री के लिए आशीर्वाद मांगा है युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, ऋषभ श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव उत्कर्ष पांडे सहित कई युवा उपस्थित रहे।