श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वादी को आतंकी संगठन ने दी धमकी
यूपी के फ़तेहपुर जिले के रहने वाले अनिल त्रिपाठी जो श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वादी को तालिबान के सदस्य ने फोन कर धमकी दिया, जिसके बाद अनिल त्रिपाठी ने ललौली पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया, जहां ललौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है ।
जिले के ललौली थाना क्षेत्र के देवगांव के रहने वाले अनिल त्रिपाठी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में शाही मस्जिद जो कि अवैध रूम से बना होने का दावा करते हुए कोर्ट में वाद दायर किया है, अनिल त्रिपाठी वर्तमान में दिल्ली के पहाड़ी धीरज गली नंबर 14 के रहने वाले है, जिन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को अफगानिस्तान के कंधार का रहने वाला मुस्लिम शेख ने फोन कर मुकदमा वापसी लेने की धमकी देकर पीछे हटने को कहा लेकिन उसके बाद दूसरी बार फिर से अचानक मुस्लिम शेख का 14 नवंबर को फोन आया तो अनिल त्रिपाठी ने ललौली पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया, वहीं ललौली पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष व श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वादी अनिल त्रिपाठी को एक धमकी भरा फोन की रिकार्डिंग को सुनते हुए मुदकमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, वहीं हिन्दू नेता अनिल त्रिपाठी ने कहा कज उनकी मांग है कि जो शाही मस्जिद मथुरा में बनी हुई है वह कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर दर्ज है, पूर्व की सरकार की हिला हवाली के चलते मस्जिद बन गई जबकि ट्रस्ट के नाम पर दर्ज जमीन के टैक्स का पैसा आज भी वह सरकार को अदा करते, जिसका उन्होंने वाद दायर किया जिससे हटने के लिए अफगानिस्तान के बहुत बड़े आतंकी संगठन से उन्हें धमकियां मिल रही है, इसके पूर्व में भी उन्हें धमकियां मिली थी जिसकी शिकायत दिल्ली पुलिस और आइबी दी है, उन्होंने कहा कि ठाकुर केशवदेव जी महराज विराजमान मंदिर कृष्ण जन्मभूमि बनाम ईदगाह का मथुरा सीनियर डिवीजन में 2021 को मुकदमा दाखिल किया जिसे वापस लेने के लिए उन्हें धमकियां दी जा रही है जिसका आइडिओ उनके पास है धमकी भरा, वहीं उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग को लेकर पूंछने पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि उन्हें फोर्स पर विश्वास नही है, फोर्स की सुरक्षा में रहने वालों की हत्या हो जाती है इस लिए उन्हें कोई सुरक्षा नही चाहिए ।
