अज्ञात कारणों से लगी तंबाकू के गोदाम में भीषण आग ,
आग की ऊंची ऊंची लपटों से मची अफरा तफरी ,
आग की सूचना मिलते ही आसपास के जनपदों से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 07 गाड़ियां
12 घंटे से आग बुझाने में लगी हुई है फायर ब्रिगेड की 07 गाड़ियां ,
गोदाम की दीवारों को जेसीबी से तुड़वाकर तंबाकू को निकाला जा रहा है बाहर ,
तंबाकू गोदाम में आग लगने से तंबाकू मलिक का हुआ बड़ा नुकसान ,
एसडीएम कुलदीप सिंह, सीएफओ आरके तिवारी भी पहुंचे मौके पर ,
पुलिस और दमकल कर्मियों द्वारा आग को बुझाने का किया जा रहा लगातार प्रयास ,
पटियाली कस्बा के गंजडुंडवारा रोड पर स्थित आदर्श प्रोडक्ट तंबाकू गोदाम का मामला।