तस्करी के लिए पंजाब से बिहार जा रही एक ट्रक शराब नेशनल हाईवे पर पकड़ी गई।
कौशांबी जिले के कोखराज थाना इलाके के चाकवान के पास पंचम होटल पर एक ट्रक अवैध शराब पकड़ी गई है जो पुलिस और जीएसटी टीम ने मिलकर पकड़ी है जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
चाकवन के नेशनल हाईवे पर स्थित पंचम होटल पर ट्रक ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके चाय पी रहा था तभी मौके पर पहुंची जीएसटी और पुलिस टीम ने मिलकर इस ट्रक की तलाशी लेना शुरू किया इसी दौरान ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई जिसमें 450 पेटी शराब बरामद की गई जो रजाई के कतरन के बीच में छुपाई गई थी।
मौके पर जिले के एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह और सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा भी पहुंचे हैं।
एडिशनल एसपी ने बताया है कि पंजाब से बिहार तस्करी के लिए जा रही एक ट्रक अवैध शराब पकड़ी गई जिसमें 450 पेटी थी जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है, पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।