दूध के बाद मीट खाऊंगी': वायरल हुआ मोहम्मद शमी की बेगम हसीन जहां का पोस्ट, लिखा- मैं और अमरोहा का भैंसा...
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन प्रदर्शन कर विरोधी टीम के खिलाड़ियों के विकेट पर विकेट चटका रहे हैं। मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है। शमी को ढेरों बधाई मिल रही हैं। लेकिन हसीन जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर मोहम्मद शमी पर इशारों-इशारों में जुबानी तीर चलाती रहती हैं। अब अमरोहा में हसीन जहां ने एक भैंसे के साथ अपनी सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। फोटो के साथ कैप्शन भी फॉलोअर्स को अचंभित करने वाला दिया है। फोटो अमरोहा जिले के किसी ग्रामीण इलाके में लिया गया है। हालांकि कैप्शन में जगह का ठीक-ठीक जिक्र नहीं है।
गांव के सरकारी हैंडपंप से बंधे एक भैंसे के साथ हसीन ने कैप्शन में लिखा है कि मैं और अमरोहा का भैंसा। अभी तो इसका दूध ले रही हूं, कुछ दिन बाद इसका मीट खाऊंगी। कैप्शन के साथ ही हंसती हुई इमोजी भी लगाई गई है। जिसके बाद वह फॉलोअर्स के निशाने पर आ गई हैं। तमाम फॉलोअर्स ने हसीन जहां को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई प्रशंसकों ने स्पष्ट कह दिया कि आपने शमी भैया को बड़ा दुख दिया है। जबकि एक फॉलोअर्स ने लिखा की भाभी भाई ने कल फिर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। हालांकि इससे पहले भी हसीन जहां अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, फेसबुक पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
ये है शमी और हसीन जहां का पूरा विवाद
मूलरूप से अमरोहा के गांव सहसपुर अली नगर के रहने वाले मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन जहां से शादी की थी। हसीन जहां एक मॉडल थीं। फिर वह कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनी। बताते हैं कि इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। फिर शमी ने हसीन जहां से शादी की। मोहम्मद शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे। जबकि वर्ष 2018 में मोहम्मद शमी, उनके भाई और अन्य परिजनों पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था। तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।
...जब हसीन के लिए नहीं खुले थे घर के ताले
किक्रेटर पति मोहम्मद शमी से विवाद के बाद हसीन ससुराल के घर में घुसने की कोशिश कर चुकी हैं। विवाद के कुछ दिन बाद हसीन जहां घर में दाखिल होने के लिए ससुराल पहुंची थी। लेकिन उनके गांव पहुंचने से पहले सास और देवर घर पर ताला लगाकर चल गए थे। हसीन के लिए घर के ताले नहीं खुले थे। तब से अब तक अगर हसीन जहां अमरोहा आती हैं तो जोया निवासी एक परिचित के घर रुकती हैं।