माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा और ईट ऑन बिरयानी का ऑनर नफीस बिरयानी पर पुलिस ने घोषित किया 50 हज़ार का इनाम। उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार नफीस की थी विवेचना में इसका नाम उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में बाद से नफीस चल फरार है। अशरफ का पूरा बिजनेस देखा करता था नफीस बिरयानी।नफीस बिरयानी को अब तक पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तार।
अतीक के खास गुर्गे नफीस बिरयानी पर 50 हजार का इनाम घोषित
November 18, 2023
0
Tags