पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामिया किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने दुबारा से भाजपा की सरकार बनते ही योगी की पुलिस अपराधियों पर काल बनकर टूट पडी हैं।इसी के चलते आज कासगज जनपद में 25 हजार के ईनामिया को पुलिस की देर सुबह सिढपुरा पटियाली के बिलौढी मोड पर मुठभेड़ के दौरान जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर मै गोली ।घायल बदमाश के पास से एक नाजायज तमचा तीन खोखा के साथ चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद की।
आपको बतादे कि पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा पुलिस थाने को मुखबिर की सूचना पर सिढपरा पटियाली रोड स्थित बिलौटी गाव के निकट चैकिंग के दौरान सामने से मोटर साईकल पर दो
व्यक्ति आते दिखे उन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गयालेकिन इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस को देख मोटर साइकिल तेज रफ्तार से भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने बदमाश की घेराबदी की तो पुलिस पर बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने बचाब मे जवाबी फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई ।जब पास में जाकर देखा तो जिस व्यक्ति के पैर में गोली लगी थी। वह सिढपुरा थाना क्षेत्र से वाछित 25 का ईनामिया
भोजपुर निवासी तौसिफ के पैर में गोली लगी थी।वही उसका एक दूसरा साथी मौके अधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । जिसकी सिढपुरा पुलिस द्वारा तलाशी की जा रही है । तथा घायल अभियुक्त के पास से एक तमंचा तीन खोखा दो जिदा कारतूस वह एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साईकिल बरामद की घायल उपयुक्त तौसिफ को सिढपुरा सीएससी में ले जाया गया गंभीर हालत देखते हुए कासगंज मामो स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे व पटियाली क्षेत्राधिकारी डी के पत ने घटना स्थल पहुंच कर बताया कि सिढपुरा थाना क्षेत्र से 25 हजार ईनामिया को चैकिंग के दौरान रूकने का इशारा किया।जिसमे मोटर साइकिल को तेजी से भगाकर पुलिस पर फायररिंग शुरु कर दी।इसी दौरान सिढपुरा पुलिस ने आत्म रक्षा मै चलाई गई गोली लगने से तोसिफ के बाऐ पैर मै गोली लगी।वही घायल को ईलाज के लिऐ हॉस्पिटल मै भर्ती कराया गया।तथा वाछित अभियान कि तलाश शुरू कर दि है।