डायल 112 के प्रदर्शन करने वाली तमाम महिला कर्मचारियां सीएम आवास की तरफ बढ़ रही थी जिन्हें आज राजमान बाजार में रोककर पुलिस ने हिरासत में लिया है और भेजा इको गार्डन।
यूपी इमरजेंसी नंबर 112 की आउटसोर्सिंग की महिलाएँ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई महिला कर्मचारियों के मुताबिक़ उनकी सैलरी 12,000-18 हज़ार की जाए इसकी माँग कर रही है इसके साथ साथ नियुक्ति पत्र भी दिए जाएँ आरोपी यह भी है कि आउटसोर्सिंग कंपनी टेक महिंद्रा का टाइम ख़त्म हो गया जिसके बाद वी विन कंपनी को इसका टेंडर दे दिया गया । जिसके बाद आरोपी कम्पनी कई महिलाओं को निकालने की तैयारी करें इसके साथ अब भी कई काम कर रही महिलाओं को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है और इसके अलावा नई भर्ती भी शुरू कर दी है जैसे नाराज़ महिलाओं ने दोपहर 2 बजे से ही डायल 112 के पीछे गेट पर हंगामा शुरू कर दिया था मुख्य गेट तक धरना प्रदर्शन किया गया ।इसके महिला लगातार प्रदर्शन करती रही और देर रात तक भी प्रदर्शनों का जारी है हालाँकि इस दौरान हो गई पुलिस कर्मियों अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन महिला कंपनी के CEO और ज़िम्मेदार लोगों को बुलाने की माँग करती रही।
UP 112 में आउटसोर्स से क़रीब छह सौ महिलाएँ काम काम करती है जिसमें से तक़रीबन 3 सौ महिलाएँ धरना प्रदर्शन कर रही है ।देर रात भी धरना जारी रहा ।