सीबीआई छापा
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थिति सेंट्रल जीएसटी कार्यालय पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा। शुक्रवार की भोर में 3:00 बजे जीएसटी कार्यालय से चार लोगों को हिरासत में लेकर तीन गाड़ियां गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई । जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम में एक दर्जन अधिकारी अलीगढ़ केंद्रीय जीएसटी कार्यालय पहुंचे।, सीबीआई के अधिकारियों को जीएसटी कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी, इसी को लेकर छापा मार कार्रवाई की गई है सीबीआई टीम को जीएसटी कार्यालय से अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिसमें लैपटॉप, मोबाइल और कागजात सामिल है सीबीआई टीम द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश कर सकती है।
