भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा पर जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का दावा किया जा रहा है लेकिन हालात यह है कि विधायक भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है । मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है यहां की तिलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा की गाड़ी पर किसी अज्ञात बदमाश ने हमला किया है । विधायक सलोना कुशवाहा पर हमला उस वक्त हुआ जब वह छतेनी गांव से अखंड पाठ के कार्यक्रम से में हिस्सा लेकर वापस लौट रही थी । उनकी गाड़ी पर किसी अज्ञात बदमाश द्वारा फायर किया गया है । घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने भाजपा विधायक से मिलकर उनसे घटना की जानकारी ली और बदमाश को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया है ।