एक तरफ देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है। वहीं INDIA , NDA गठबंधन की विशेश चर्चा हो रही है। ऐसे में बलिया पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने जमकर बीजेपी पर जुबानी हमला किया।
बलिया में सपा प्रवक्ता राजीव राय ने इजरायल - हमास के बीच चल रहे युद्ध पर कहा कि हमास की जमीन अरबों की है।भारतीय जनता पार्टी के लोग को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के बयान को सुनें।उन्होंने ने कहा था कि यह जमीन अरबो की है और इजरायल को खाली करना पड़ेगा।हमास और इजरायल के बीच उपजे विवाद अंग्रेजों की दी गई बीमारी है।इतना ही नहीं राजीव राय ने कहा कि किसी भी तरह के आतंकवादी गति विधियों की हम समर्थन नहीं करते। लेकिन इजारायल के डिफेन्स फ़ोर्स द्वारा की जा रही कार्यवाही में भी निर्दोष मारे जा रहे हैं।
सरकार को विदेश नीति में बदलाव करने से पहले सोचना चाहिए। मूड बदल जाने पर, सरकार बदल जाने पर विदेश नीति नहीं बदलनी चाहिए। जो लोग हमास पर हो रही कार्यवाही का समर्थन कर रहे हैं। क्या इस तरह कि कार्यवाही पी ओ के या जम्मू कश्मीर में होगी तो मानेंगे ?।
सरकार विदेश नीति में विफल है सारे पड़ोसियों से संबंध ख़राब हो चुके हैं।