अखिलेश यूपी की सभी 80 सीट हारेंगे- ओमप्रकाश राजभर
जनपद बहराइच के दौरे पर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के ऊपर तंज करते हुए कहा कि जब वह चुनाव जीत जाते हैं तब ईवीएम ठीक होता है लेकिन जब वह चुनाव हारते हैं तो ईवीएम को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगते हैं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में अखिलेश यादव यूपी की सभी 80 सीट हारेंगे उसके बाद वह ईवीएम पर दोष लगा लगाएंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें सपा में इसलिए भेजा है ताकि सपा पूरी तरीके से बर्बाद हो सके।