हरदोई में चौकीदारों ने भरी हुंकार कहा-मैं भी हूं चौकीदार
‘देश के चौकीदार’ से गांव के चौकीदारों ने लगाई गुहार
चौकीदारों ने कहा चौकीदारों को किया जाए नियमित
चौकीदारों को दिया जाए राज्य कर्मचारी का दर्जा,कहा कि चौकीदार पूरे महीने सेवा देते हैं
इसके एवज में उनको वेतन के स्थान पर 2500 रुपये मानदेय दिया जा रहा
राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति अधिकारी मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शन
हरदोई में राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति अधिकारी मोर्चा के नेतृत्व में ग्राम चौकीदारों ने प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन दिया जिसमें चौकीदारों ने मानदेय को वेतन के रूप में 25 हजार प्रति माह दिए जाने व राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की है।कहा गया कि वादा किया गया था कि यदि पार्टी की सरकार बनती है तो ग्राम प्रहरी/चौकीदारों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। यदि सरकार नहीं बनती है तो केंद्र सरकार की ओर से 10,500 रुपये मानदेय दिलाया जाएगा। दो बार प्रदेश में सरकार बनने के बावजूद वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति अधिकारी मोर्चा की अध्यक्षता कर रहे दिलदार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग 70000 ग्राम प्रहरी चौकीदार 2500 अल्प वेतन में निरंतर ग्राम की निगरानी रखवाली करते हुए, अपराधिक गतिविधि की सूचना थाना पर देते हैं। महंगाई की मार को झेलते हुए कई वर्षों से अपनी मांग को शासन प्रशासन तक पहुंचाते रहे हैं। लेकिन अभी तक हमारी मांगों को नजरंदाज किया गया है।उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले चौकीदार संघ के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को भाजपा कार्यालय लखनऊ में बुलाकर यह वादा किया था कि आप मेरा साथ दीजिए। मेरी सरकार अथवा भाजपा की सरकार बनने पर आप सभी ग्राम प्रहरी चौकीदारों को वेतन वृद्धि करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। सरकार बनने पर केंद्र सरकार द्वारा 10500 प्रति माह दिलाया जाएगा।उत्तर प्रदेश के ग्राम प्रहरियों ने दो बार सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई, लेकिन सरकार के द्वारा चौकीदार पद का नाम बदलने के अलावा कोई आशाजनक मांग पूरी नहीं की।कहाकि हमारी मांग है कि ग्राम प्रहरी चौकीदारों के वेतन वृद्धि करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। पुलिस के अनुरूप वर्दी एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। पुलिस रेगुलेशन के अनुसार ग्राम प्रहरी चौकीदारों से कार्य लिया जाए।