बीच चौराहे पर पुलिस होमगार्ड के साथ नशे बाज ने की हाथापाई।
भरे बाज़ार पीटा होमगार्ड,असहाय होमगार्ड खुद को छोड़ने की मांगता रहा भीख।
बीच चौराहे पर हुए हंगामे से राहगीरों और जनता में दबंग का जमा खौफ।
सरे आम होमगार्ड को दी मां बहन की ओर जाति सूचक गालियां।
होमगार्ड का कॉलर पकड़े दबंग युवक का राहगीरों ने बनाया वीडियो।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
पुलिस महकमें की हो रही किरकिरी।
दरअसल छिबरामऊ कोतवाली में तैनात होमगार्ड रामेंद्र कुमार और अजय कुमार दिवाकर फर्रुखाबाद चौराहे पर तैनात थे मामला उस समय बिगड़ गया जब नगर के एक मोहल्ला निवासी संजय शुक्ला ने बीच चौराहे पर नशे की हालत में होमगार्ड का कॉलर पकड़ उनके साथ हाथापाई चालू कर दी।
बीच बचाव करने आए होमगार्ड अजय दिवाकर को भी दबंग ने जमकर गाली गलौच कर जाति सूचक गालियां दे अभद्रता की।
पीड़ित होमगार्ड ने कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की प्रारंभ।