हरदोई में जुआ खेलते भाजपा नेता समेत 8 गिरफ्तार
एक ही गांव में दो अलग अलग स्थानों पर हो रहा था जुआ, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की कई टीमों ने दी दबिश
सभी के पास से करीब 40हजार की नगदी बरामद,कोतवाली देहात के टिकरा गांव का मामला
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुए के फड़ पर रेड डाली तो भाजपा नेता समेत 8 लोगों को जुआ खेलते हुए दबोच लिया।पुलिस ने इनके पास से 40 हजार की नगदी भी बरामद की है पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है।
एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली देहात इलाके के टिकरा गांव में रेलवे लाइन के किनारे जुआ हो रहा है।इस सूचना पर पुलिस ने कई टीमें बनाकर छापेमारी की तो दो स्थानों से भाजपा नेता,नीरज वाजपेई,सुशील,परवेज,मुन्नूलाल गुप्ता,संतोष,मदन
को दबोच लिया गया।इनके पास से 40 हजार की नगदी भी बरामद की गई है।सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
