सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क
पंजाब के अग्निवीर अमृतपाल सिंह की शहादत का मुद्दा पूर्व राज्यपाल सतपाल मालिक द्वारा उठाये जाने पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये तो नाइंसाफी है उसका काम तो और फौजियों की तरह ही है ड्यूटी तो एक ही है ,तो इसमें शहीद का दर्जा नही देने का फर्क क्यो किया जा रहा है ये तो नही होना चाहिए, वही सम्मान दिया जाना चाहिए जो और अथॉर्टियो को दिया जाता है।
.दरसअल पूर्व राज्यपाल सतपाल मालिक ने एक ट्वीट करते हुए इस मुद्दे को उठाया है।
वही बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा के हत्यारे आतंकी आरिज खान को सुनाई गई मौत की सजा को उम्र कैद में बदले जाने पर सपा सांसद ने कहा कि ये तो कोर्ट का फैसला है इसमें क्या कहा जा सकता है, लेकिन ये गुजारिश कर सकते है कि जो सजा जरूरी है ।
वही आज भारत-पाकिस्तान के मैच पर पूछे गए सवाल पर भी सपा सांसद ने कहा कि देखिए खेल में सियासत से क्या मतलब लेकिन अब इन्ही चीजो पर सियासत लोग अब करने लगे है, बरहाल मुल्क के अंदर अफ्रतरफरी मची हुई है हालात खराब है अगर कोई खिलाड़ियों के हिसाब से अपने ख्याल का इजहार करता है ठीक है।