इजराइल के समर्थन में जगतगुरु परमहंस आचार्य ने किया अश्वमेघ महायज्ञ
इजराइल के समर्थन में अश्वमेघ महायज्ञ तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने किया। जगतगुरु परमहंस आचार्य ने मीडिया से कहा कि आतंकवाद वैश्विक खतरा है। पूरे दुनिया से आतंकवाद समाप्त होना चाहिए । साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा। कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इजराइल का जो खुलकर समर्थन किया है। यह भारतीय संस्कृति के अनुरूप बहुत अच्छा कदम है। क्योंकि भारत सदा ही मानवतावाद का समर्थक रहा है। वसुदेव कुटुंबकम एवं विश्व शांति की कामना करता रहा है। इसलिए मानवतावाद को बचाने के लिए आतंकवाद को मिटाना ही होगा। साथ ही साथ भारत में जो लोग हमास के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं या कोई बयान दे रहे हैं या सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट कर रहे हैं। उनके ऊपर यह देश द्रोह के तहत कार्रवाई जाए। और आतंकवाद का समर्थन राष्ट्रद्रोह है। इस मौके पर आचार्य ने कहा कि विश्व से आतंकवाद को नष्ट करने के लिए आज हवन यज्ञ भी किया।