रक्त से लिखा पत्र लेकर सीएम से मिलने निकले संत
शिवशक्ति धाम डासना से एक रक्तलिखित पत्र लेकर निकले है संत
यति निर्भयानंद,यति रण सिंहानंद,यति सत्यानंद,यति रामस्वरूपानंद ,यति आत्मानंद तथा यति परमात्मानंद कर रहे अगुवाई
कई अन्य संन्यासी तथा अरुण त्यागी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी है साथ मे
दीपक त्यागी की हत्या के मामले से आहत है शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के निरन्तर हो रहे उत्पीड़न को लेकर पैदल यात्रा
शिवशक्ति धाम डासना से शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के रक्त से लिखा एक पत्र लेकर यति और सन्यासियों का एक दल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पैदल निकला है।हरदोई के कछौना में इस दल का स्वागत हुआ और यहां इस दल में शामिल सन्यासियों ने कहा सीएम से मिलकर वह अपनी बात कहेंगे।
इस पैदल यात्रा की अगुवाई यति निर्भयानंद,यति रणसिंहानंद,यति सत्यानंद,यति रामस्वरूपानंद के साथ यति आत्मानंद तथा यति परमात्मानंद आदि संन्यासी तथा अरुण त्यागी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी कर रहे है।इनका कहना है कि शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के सम्मान में शिवशक्ति धाम डासना से एक रक्तलिखित पत्र लेकर पैदल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास तक जा रहे हैं।कहाकि यह पत्र दिनांक 27 सितम्बर 2023 को महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने तब लिखा जब गाज़ियाबाद और मेरठ की पुलिस ने उन्हें मेरठ जिले के खजूरी नाम ग्राम के निवासी दीपक त्यागी नाम के युवक की बरसी में जाने से रोक दिया और मन्दिर में ही नजरबंद कर दिया गया।दरअसल दीपक त्यागी को एक वर्ष पहले बड़ी निर्ममता से कत्ल कर दिया गया था।तब भी दीपक त्यागी के कत्ल के बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को उसके ग्राम जाने से रोक दिया गया था और तीन दिन नजरबंद रखा था।कछौना में पैदल यात्रा से आये हुए यतियों का स्वागत धर्म जागरण हरदोई के जिला सयोंजक व सामाजिक कार्यकर्ता कछौना निवासी ओम प्रकाश राठौर आदि ने किया।