Type Here to Get Search Results !

पति ने पत्नी की कर दी हत्या,पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज

कासगंज में जिले महिला का पति ही निकला अपनी पत्नी का कातिल,



यूपी के जनपद कासगंज में दो दिन पूर्व अपनी पत्नी की चाक़ूओ से गोदकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पत्नी की हत्या मे प्रयोग किये गये चाक़ू को भी बरामद कर लिया है,आरोपी पति मुराद मियां ने पत्नी के शक करने की बजह से उसकी हत्या कर दी थी,और उसने कासिम रंगरेज और उसके अन्य पांच-छह साथियों पर हत्या के मामले में झूठा फसाने के लिये,घर मे घुसकर बदमाशो के द्वारा हत्या करना बताया था।

दरअसल कासगंज जिले की थाना सहावर पुलिस और एसओजी टीम की गिरफ्त मे खड़ा ये अपराधी मुराद मियां है,जिस पर किसी और की हत्या का नही बल्कि खुद की पत्नी की बेरहमी के साथ चाक़ूओ से गोद कर हत्या करने का आरोप है,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का उससे हत्या मे प्रयोग किये गये चाक़ू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताविक आरोपी मुराद मियां थाना सहावर क्षेत्र के मोहल्ला काजी का रहने वाला है, मुराद मियां ने बीते दो दिन पूर्व अपनी पत्नी सलमा की चाक़ूओ से गोद कर बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी थी,आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या महज इसलिये की थी,क्योंकि सलमा उस पर अन्य महिला के साथ अवैध संबंध रखने का शक करती थी, सलमा इसी बात को लेकर मुराद मियां से  आये दिन लड़ती रहती थी,जिससे गुस्साए मुराद मियां ने अपनी पत्नी सलमा की हत्या करने का प्लान बनाया,और दो दिन पूर्व अपने ही घर में ही सलमा की चाकुओं से गोद कर और गर्दन काटकर कर बड़े ही बेरहमी से हत्या करदी।


वहीं मुराद मियां अपनी पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने वाला था, तभी अचानक से उसका बेटा अलफैज शादी में से लौट कर घर पर वापस आ गया, जिससे मुराद मियां अपनी पत्नी की लाश को ठिकाने नहीं लग पाया और मुराद मियां अपनी पत्नी की हत्या के मामलें फसने के डर से अपनी पत्नी

की हत्या का आरोप सहावर कस्बे के रहने वाले कासिम रंगरेज पुत्र बुंदा सहित कई लोगों पर लगाते हुये पुलिस को बताया था कि कासिम रंगरेज और उसके पांच- छह अन्य साथी मेरे घर में चोरी के मकशद से घुसे,और वहीं उन्होंने मेरी पत्नी सलमा की चारपाई पर रस्सियो से बांधकर हत्या कर दी,और मुझे भी घायल कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये,फिलहाल पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुये पत्नी का हत्यारा आरोपी मुराद मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad