नगर पंचायत नगर के स्थापना दिवस पर दिसम्बर माह में तीन दिवसीय नगर महोत्सव आयोजित होगा। कार्यक्रम में खेल, कवि सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान,नृत्य गायन प्रतियोगिता ,जादूगरी कला सहित विभिन्न आयोजन होंगे।
उक्त जानकारी नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने प्रेस को जारी एक बयान में दिया है। उन्होंने बताया है कि 18, 19, 20 दिसम्बर को अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह की स्मृति में होने वाले इस समारोह में जहां उदीयमान खिलाड़ियों और कलाकारों को अवसर मिल सकेगा वहीं नगर पंचायत के सुनियोजित विकास की झलक भी दिखेगी।
श्रीमती राना ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाशाली युवाओं का चयन कर उनके प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा । शीघ्र ही प्रशासन के विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की अन्तिम रूपरेखा तय की जाएगी। नगर महोत्सव को सुचारू ढंग से क्रियान्वित करने के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा। श्रीमती राना ने दोहराया है कि नगर पंचायत के चतुर्दिक विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ा जाएगा। सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र से कोई समझौता नहीं होगा।