बहराइच कोतवाल के खिलाफ कोतवाली नगर में धरने पर बैठे भाजपा नेता।
कोतवाल नगर पर लगाया भाजपाइयों से अभद्रता करने का आरोप।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम कारण के सामने चली जुबानी जंग.
बहराइच शुक्रवार शाम कोतवाल नगर ब्रह्मा गौड़ से मिलने कोतवाली नगर पर पहुंचे भाजपा नेताओं व पदाधिकारी से अभद्रता करने का आरोप भाजपाइयों ने लगाया है। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी कोतवाली नगर में ही धरने पर बैठ गए और कोटवाल नगर ब्रह्मा गौड़ को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी कर समिति के सदस्य प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि रामलीला स्थित मोनी बाबा मंदिर में बाबा द्वारा कुछ आरोप लगाया जा रहे थे उन्होंने बताया कि यह आप उनके द्वारा किसी के बारे में आकर लगाए जा रहे थे बाबा ने खुद का जान मार का खतरा होना बताया था भाजपा नेता प्रशांत कुमार मिश्रा व रामलीला कमेटी के सदस्य बाबा को कोतवाली पर लेकर पहुंचे ताकि कोतवाल के सामने बाबा अपने द्वारा लगाए गए आरोपी को सिरे से खारिज कर सकें। जब भाजपा नेता प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा बाबा द्वारा दिए जा रहे बयानों की वीडियो बनाने के लिए कहा गया तो कोतवाल बिफर उठे इसके बाद भाजपा नेताओं में पुलिस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई मामला बढ़ता देख रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल भी कोतवाली नगर पहुंचे जिनके सामने जुबानी जंग जारी रही इस बात से आहत होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी कोतवाली नगर में ही धरने पर बैठ गए हैं और कोतवाल नगर को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ गए। आला अधिकारियों द्वारा फोन पर समझने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी कोतवाली नगर से धरने से हटे और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से उनके आवास मिलने पहुंच गए हैं भाजपा नेता प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा पूर्व में भी कोतवाल द्वारा भाजपाइयों से बढ़ता करने का आरोप लगाया गया है।
