बुलन्दशहर में मनचलों को पकड़ने सादा वर्दी में निकली महिला आईपीएस।
खुद मनचलों की करतूत का शिकार हुई महिला आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा।
लड़कियों पर फब्तियां और मोबाइल नम्बर की पर्चियां देते
15 मनचलों को हिरासत में लिया गया।
एएसपी अनुकृति शर्मा ने स्कूली बच्चों की शिकायत पर स्कूली बच्चियों को कार में बैठाया और मौके पर पहुंच समस्या का कराया समाधान।
दोपहर और देर रात मिशन शक्ति दीदी के मद्देनजर सड़कों पर सादा वर्दी में निकली महिला आईपीएस अफसर।
अंसारी रोड, सिविल लाइन रोड, शास्त्री पार्क, बूरा बाजार क्षेत्र में एएसपी ने सड़कों पर खड़े होकर सादी वर्दी में की निगरानी।