बुंदेलखंड के बाँदा में एक अनाेखा मामला नरैनी से सामने आया है।
यहां एक बुजुर्ग आदमी को दूल्हा बना दिया गया और उसकी शादी करवाने के लिए बारात निकाली गई।
बारात में धूमधाम से लोग शामिल हुए।
धूम ऐसी कि गाजे-बाजे के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए लेकिन आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लौटानी पड़ी।
बताते हैं कि गांव के कुछ युवकों ने उसे शादी कराने का झांसा दिया।
घर में बाकायदा उसका मंडप सजाकर कुछ रस्में भी करवाईं।
इसके बाद गांव में ई-रिक्शा से देवी मंदिरों की पूजा करते हुए पूरे गांव में निकासी कराई।
इसमें औरतें, पुरुष और बच्चे भी कुछ शामिल हुए। हालांकि, बाद में यह सिर्फ मजाक ही निकला।
बताते हैं बुजुर्ग के दो बेटे व तीन बेटियां हैं।
वृद्ध की बारात निकासी के बाद मुहूर्त न होने का बहाना कर युवकों ने उसे वापस घर में छोड़ दिया।
मामला नरैनी गाँव का है