Type Here to Get Search Results !

इजरायल युद्ध पर सपा सांसद का बड़ा हमला,यूनाइटेड नेशन पर उठाए सवाल

 इजराइल युद्ध पर बोले सपा सांसद डॉ बर्क....यूनाइटेड नेशन क्या कर रहा है


सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने इजराइल-हमास युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि *जहां तक इजराइल का ताल्लुक है वो जालिम है, और अब से नही एक मुद्दत से बरहाल वो मुसलमानो के साथ जुर्म करता रहा है और अब भी कर रहा* है  हम चाहते है कि मुसलमानो के साथ जो वहा पर मौजूद है जिसमे छोटे बच्चे है बड़े भी है, उनके पास खाने तक के लिए कुछ नही है, *में पूछना चाहता हूं यूनाइटिड नेशन क्या कर रहा है, यूनाइटिड नेशन को इसमें दखल देना चाहिए, और इस जंग को रुकवाकर बरहाल उन गरीबों की उन मजलूमों की मदद करनी चाहिए, वरना ये हालात नही रोके गए...पता नही क्या हो जाएगा।

वही सपा सांसद ने कहा कि इस मुद्दे को हम अपनी ससंद में भी उठाएंगे, हम हिंदुस्तानी है और *हमारा रूहानी तालुल्क अपनी कॉम से है, उनके लिए अल्लाह से दुआ करने से हमे कोई नही रोक सकता है* कि अल्लाह उनकी मदद करे......दरअसल सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क आज मुरादाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे थे, जहां पर वो पत्रकारों द्वारा इजराइल युद्ध पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad