हवा में उड़ रहे एयर फोर्स के विमान से कुछ गिरा ज़मीन पर
प्रथम दृष्टया में पता चला कि दो फ्यूल टैंक गिरे ज़मीन पर
खेत मे बह रहे तेल से लगा अंदाजा की गिरने वाली चीज़ फ्यूल टैंक है
फ्यूल टैंक के गिरने से मची अफरातफरी
ऊंचाई से गिरने के कारण आई ज़बरसदत धमाके की आवाज़
आवाज़ सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान सहमे
खाली खेत में गिरने के कारण किसी प्रकार की नहीं हुई क्षति
उड़ते हुए विमान से अचानक गिरे फ्यूल टैंक पर खड़े हुए कई सवाल
मौके पर एयर फोर्स के जवान और क्षेत्रीय पुलिसकर्मी मौजूद
फ्यूल टैंक गिरने के बाद पुलिस जुटी जांच में
बीकेटी के गाज़ीपुर गांव का है मामला।