रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
सपा के राष्ट्रीय महा सचिव रामगोपाल यादव फ़िरोज़ाबाद के गांव बेंदी पहुचे, जहाँ एक होटल के उद्घाटन के दौरान मिडिया से बात की
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या सारथी रोडबैज सेबा के शुभारम्भ पर बोले महिलाओ की सुरक्षा तो नहीं कर पा रहे, पहले महिलाओ की सुरक्षा करनी चाहिए।
आजम खान व उनके बेटे को अलग अलग जेल में शिफ्ट किया गया है। आजम खान ने अपनी जान को खतरा बताया है। यह निरंतर अन्याय हो रहा है, कभी ऐसा होता है मान लीजिये सजा होती है, माँ बाप को दोषी ठहराया जा सकता है कभी ऐसा नहीं हुआ, दिक्कत तो यह है खास कर उत्तर प्रदेश मे अगर कही भी नाम मुस्लिम आता है तो उसे कैसे परेशान किया जाय, कैसे दण्डित किया जाय यही क्राइट एरिया रह गया है ।
कमल नाथ के अखिलेश यादव पर टिप्पड़ी करने पर बोले कमल नाथ मेरे अच्छे दोस्त है, उनके बारेे कुछ नहीं कहुगा।
