माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता और जैनब को लेकर पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने संदीपन घाट के गौसपुर कछार से लेकर पुरामुफ्ती और हटवा कछार इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस को कल शाम से ही शाइस्ता और जैनब की मिल रही थी गोपनीय इनपुट
रात में भी पुलिस ने चलाया था सर्च ऑपरेशन, अब सुबह भी पुलिस चला रही कछार इलाके में सर्च ऑपरेशन
सादे वर्दी में पुलिस कर्मी नाव के जरिए भी ढूंढ रहे फरार अभियुक्तों को
पुलिस की जानकारी की माने तो कछार व पानी के रास्ते भी पहुंच सकती है शाइस्ता
यह कछार इलाका बिलकुल सेफ माना जाता है, अतीक गैंग के लोग इन्हीं कछार इलाकों में रहकर काटते थे फरारी
कछार इलाकों में घूम रहे लोगों से भी पुलिस कर रही पूछताछ, संदिग्ध लोगों के नाम पता तक कर रही नोट
9 अक्टूबर को माफिया आती के चौथे व पांचवें नंबर का बेटा बल ग्रह से हुआ है रिहा
बेटों से मिलने शाइस्ता के आने की लगातार पुलिस को मिल रही इनपुट
शाइस्ता अपने पति व देवर व बेटे असद तक के जनाजे में नहीं पहुंची थी
अब वो अपने चौथे और पांचवें नंबर के बेटे से मिलने के लिए बेकरार है शाइस्ता परवीन