जातीय गणना के जवाब में भाजपा ने छेड़ा गरीब राग, महिला सम्मेलन में भूपेंद्र चौधरी का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले काली कमाई से ध्यान हटाने के लिए बनाया इण्डिया गठबंधन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज यहां कहा कि इण्डिया गठबंधन स्वार्थी और मौका परस्त लोगों का गठबंधन है. श्री चौधरी ने कहा कि भ्र्ष्टाचारियों ने अपने भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह गठबंधन किया है. श्री चौधरी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जाति नहीं गरीब है।जातीय गणना की मांग पर पार्टी की लाइन स्पष्ट करते हुए श्री चौधरी ने कहा हम सामाजिक समरसता और सामजिक सद्भाव की बात करते हैं. हमारी सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है.
आज कादरी गेट स्थित के गेस्ट हाउस में आयोजित महिला सम्मेलन में श्री चौधरी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधान सभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्राविधान देने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। अधिनियम में पिछड़े वर्ग को आरक्षण के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत के संविधान में संसद और विधान मंडलों में जो आरक्षण की व्यवस्था है उस आरक्षण की व्यवस्था में ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए दृण संकल्पित है. पीएम मोदी ने लम्बे समय से चल रही महिलाओं की मांग को पूरा किया है. इसके लिए संसद का धन्यवाद करने के लिए प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रों में महिला सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं. सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के बयानों से जुड़े सवालों पर श्री चौधरी ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को इस मामले में पार्टी लाइन को स्पष्ट करना चाहिए। महिला आयोग की सदस्य डाक्टर मिथलेश अग्रवाल ने सम्मेलन की अध्यक्षता की. सांसद मुकेश राजपूत, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।