Type Here to Get Search Results !

6 कुंतल गांजा के साथ STF 2 अभियुक्तों को पकड़ा

यूपी एसटीएफ व थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा 6 कुन्तल से अधिक गांजे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार



  यूपी एसटीएफ टीम व जनपद देवरिया के थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर गोरखपुर सलेमपुर मार्ग

पर स्थित खूखून्दू चौराहे पर एक कन्टेनर वाहन संख्या HR 38 Y 5090 में अलग से टीन की केबिन बनाकर उसमें छिपाकर रखे गये कुल 62 पैकेटों में कुल 6 कुन्तल 54 कि0ग्रा0 अवैध गांजा जिसकी बजारू कीमत लगभग 1.5 करोड़ रूपये बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों 01.उदयभान सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन निवासी  पैलानी थाना पैलानी जिला बांदा उम्र करीब 53 वर्ष व

02.राजेश कुमार पुत्र जिवधन प्रसाद निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भटनी जनपद देवरिया उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार

किया गया। जिसके संबन्ध में थाना खुखुन्दू देवरिया पर धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


बरामदगी का विवरणः-

01.एक कन्टेनर ट्रक HR 38 Y 5090

02.कुल 6 कुन्तल 54 कि0ग्रा0 गांजा कीमत 1करोड़ 50 लाख रूपये।        


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

01.उदयभान सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन निवासी पैलानी थाना

पैलानी जिला बांदा 

02.राजेश कुमार पुत्र जिवधन प्रसाद निवासी ग्राम अलावलपुर

थाना भटनी देवरिया


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad