Type Here to Get Search Results !

मेडिकल कालेज में रैगिंग के मामले में 5 छात्र दोषी

 झांसी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में 5 सीनियर छात्र दोषी, 2 सीनियर 6 माह के लिए निष्कासित, पांचो छात्रों पर लगा 25-25 हजार का जुर्माना


 झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। हॉस्टल में सीनियर्स ने जूनियर से पहले नाम पूछा और फिर उसे मुर्गा बनाकर पीटने लगे। वहां से गुजर रहे जूनियर के 3 साथियों ने विरोध किया तो उन पर भी ईट, लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शिकायत मिलने पर एंटी रैगिंग कमेटी ने पांच दोषी छात्रों में से दो सीनियर्स को 6 माह के लिए कक्षाओं से निष्कासित कर दिया है। जबकि पांचो सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।मेडिकल कॉलेज में 5 माह में रैगिंग की यह दूसरी घटना सामने आई है। मई में भी जूनियरों को मुर्गा बनाकर पीटा गया था। मेडिकल कॉलेज के सीवी रमन हॉस्टल की कैंटीन में 2020 बैच के दो एमएमबीएस छात्र चाय पीने के लिए गए थे। तभी एक साल सीनियर यानी 2019 बैच के 4 छात्र शराब के नशे में वहां पहुंचे। आरोप है कि सीनियर्स ने नाम पूछा और फिर मुर्गा बना दिया। कॉलर पकड़कर मारने लगे। 2020 बैच के 3 छात्र वहां से गुजरे तो चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वे मौके पर पहुंचे तो सीनियर उनके साथियों को पीट रहे थे। यह देखकर तीनों छात्रों ने विरोध किया। तब सीनियर्स ने लोहे की रॉड, ईंट से उन पर हमला बोल दिया। इसमें एक जूनियर छात्र का सिर फट गया। घटना के बाद पीड़ितों ने एंटी रैगिंग कमेटी से शिकायत की। मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। समिति ने दोनों पक्षों को सुना। प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि 5 सीनियर्स छात्रों को को दोषी पाया गया है। जिसमे दो सीनियर्स को कक्षाओं से 6-6 माह के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही पांचो सीनियर्स पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad