पुलिस टीम पर टैक्टर चढ़ा कर हमला करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़
फ़िरोज़ाबाद पुलिस आयी एक्शन में,पुलिस टीम पर टैक्टर चढ़ा कर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में दवोंचा,मुठभेड़ के दौरान के पैर में लगी गोली,आपको बता दे 3 सितम्बर को गांव गढ़ी कल्याण में कब्ज़ा मुक्त कराने पुलिस टीम गयी थी, इसी दौरान टैक्टर से चढ़ाकर हमला किया था,शिकायत कर्ता रिटायर इंस्पेक्टर की मौत हुई थी, दो महिला कास्टेबर घायल हुई थी
-स्टेचर पर जा रहा शातिर किस्म का दबंग ब बदमाश है नाम है इंद्रपाल, इसको थाना नारखी पुलिस ओर SOG पुलिस ने जोधरी रोड के पास मुठभेड़ के दौरान दबोचा है, पुलिस की माने तो मुखबित द्वारा सूचना मिली थी, पुलिस पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी इंद्रपाल जोधरी रोड पर खड़ा है, पुलिस ने घेराबंदी कर दी, पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जबाबी फायरिंग में नदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है,, बताया जाता है, यह बो शातिर बदमाश है जिसने पुलिस टीम पर टैक्टर चढ़ा कर एक रिटायर इंस्पेक्टर जगदीश पाल की हत्या कर दी थी ओर दो महिला कॉस्टेबल को घायल कर अधमरा किया था,शनिबार को पुलिस टीम पर हुये हमले का विडिओ भी बायरल हुआ था, इस खबर को टाइम्स नाव ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद फ़िरोज़ाबाद पुलिस पुरी एक्शन मोड़ में आयी ओर एक बदमाश को धर दबोच लिया।