कानपुर में मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों में आई टी की रेड,,
20 घण्टे से भी ज्यादा आयकर अफसरों लगे जॉच में बड़ी कार्रवाई,
7 सौ करोड़ रूपए से अधिक नगद व जेवरात मिलने की संभावना IT,
सिविल लाइन में गंगा अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 402 किया को गया सील,IT
सूत्रो कि माने तो भारी मात्रा में फ्लैट में मिली नगदी और अहम दस्तावेज,, I T
घर के नौकरों से भी चल रही पूछताछ IT की
सिविल लाइन, शक्करपट्टी रनिया फैक्ट्री समेत 20 जगह जारी है, I T रेड,
मयूर ग्रुप वनस्पति तेल रियल एस्टेट सेक्टर में लगा रखी है अरबों रुपए,, सूत्र
मयूर ग्रुप प्रतिष्ठानों से लैपटॉप पेन ड्राइव और अहम दस्तावेज मिले हैं।
