अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के बहलोलपुर पुल से 14 वर्ष से फरार 25000रु0 के ईनामिया लुटेरे को किया गिरफ्तार, आरोपी से तमंचा कारतूस किया बरामद ,14 वर्ष पूर्व खैर क्षेत्र में हुई लूट में चल रहा था फरार, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईनामिया लुटेरे को भेजा जेल।
थाना लोढ़ा क्षेत्र के लेखराजपुर बहलोलपुर निवासी नन्हें खां का 2009 में थाना खैर क्षेत्र के शिवाला के निकट आगरा के एक व्यक्ति से लूटपाट करने के मामले में नाम प्रकाश में आया था, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया इसके बाद 2010 में थाना लोधा क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान भी वह फरार होने में सफल हो गया था, जिस पर बाद में पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित कर दिया था। आरोपी पिछले 14 साल से अपनी पहचान बदलकर दिल्ली के गुर्जर चौक मुकुंदपुर में रह रहा था ओर अपने परिवार से भी कोई संपर्क नहीं रख रहा था।एसएसपी द्वारा फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना पुलिस लगातार 14 वर्ष से फरार चल रहे लुटेरे की तलाश में जुटी हुई थी।पुलिस को बुधवार रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली।कि 14 वर्ष से फरार लुटेरा नन्हे खां अपने परिजनों से मिलने के लिए गांव में जा रहा है ।पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नन्हे खां को बहलोलपुर लेखराजपुर पुल से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जेल भेज दिया।