विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व MLA गुडडू पंडित को सुनाई 14 माह कारावास की सजा।
विशेष न्यायालय(एमपी एमएलए) एसीजेएम अनूपशहर विनय कुमार सिंह ने पूर्व विधायक को माना दोषी।
वर्ष 2011 में हलपुरा के राकेश शर्मा ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर जान से मारने की धमकी सहित जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए करवाया था मुकदमा दर्ज।
आरोप सही पाए जाने पर विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को सुनाई 14 माह कारावास की सजा।
अदालत ने उच्च अदालत में अपील के समय के लिए अर्जी पर पूर्व विधायक की जमानत कर ली स्वीकार
डिबाई से सपा और बसपा के टिकट पर दो बार विधायक चुने गए थे बाहुबली गुड्डू पंडित।
बुलन्दशहर के अनूपशहर की विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने मुकर्रर की सजा।