DM अंद्रा वामसी के निर्देश पर SDM हरैया गुलाब चंद्र ने की बड़ी कार्यवाही
SDM गुलाब चंद्र के आदेश पर सरकारी भूमि के कब्जेदारों पर चला बुलडोजर
लगभग 25 लाख की बेसकीमती भूमि को कराया गया अवैध कब्जा मुक्त
ग्राम पंचायत फेरसहन में गाटा संख्या 102 (नवीन परती भूमि) से अवैध कब्जा हटा
जल जीवन मिशन को यह भूमि पानी टंकी के निर्माण हेतु किया गया है प्रस्तावित
मगर दो माह से निर्देश के बाद भी अवैध कब्जेदार भूमि को नही कर रहे थे खाली
SDM हरैया के आदेश पर अवैध कब्जे को NT अजीत सिंह ने कराया खाली
नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा कराया ध्वस्त
बस्ती जिले के हरैया तहसील के ग्राम पंचायत फेरसाहन मे हुई कार्यवाही से हड़कंप।