जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल। इस दौरान निम्न बिंदुओं पर वार्ता हुई।
1- हीरालाल इंटर कालेज खलीलाबाद के 100 शिक्षकों के बकाया मूल्यांकन का रुपया उनके खाते में अंतरित की जाय, जिस पर उन्होंने पटल सहायक व उप नियंत्रक को बुलाकर त्रुटियों को ठीक कराकर त्वरित भुगतान का निर्देश दिया।
2-शिक्षकों के बकाया डीए, चयन वेतनमान के एरियर का भुगतान भुगतान इसी माह वेतन के साथ होगा।
3-स्थानांतरण होकर आए शिक्षकों के वेतन भुगतान की कारवाई इसी माह में पूरी की जाएगी।
4-बेलहर के चयन वेतनमान के निस्तारण का भी आश्वासन दिया गया।
5-चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान के लंबित अधिकांश प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है।
वार्ता के दौरान मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष महेश राम, मंत्री गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, विजय यादव, पुनीत त्रिपाठी, जयहिंद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।