Type Here to Get Search Results !

नन्हे बच्चों ने फोड़ी मटकी,बजती रही तालियां

 


आज दी सिटी मांटेसरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्धक श्री अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं अन्य  गणमान्य व्यक्तियों में कौशलेंद्र पांडे अभिनव उपाध्याय दुर्गेश श्रीवास्तव देव आदि सभी लोगों ने भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव विधिवत  पूजन कर शुभारंभ किया सर्वप्रथम राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता कराई गई जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान कृष्ण और राधा का स्वरूप धारण कर लगभग 20 झूले पर झूलना झुलाया गया राधा कृष्ण स्वरूप के फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चे शिवांश गौरी पार्थ सुकृति प्रज्वल आराध्या अवंतिका रुद्रा अव्यय सात्विक मरियम शिवांश कक्षा एलकेजी यूकेजी के बच्चों में पीयूष और आदित्य वैष्णवी ऋषभ अभिमन्यु अंबिका अश्वत अनन्या अविका आदित्य प्रीति समीर अद्विका हर्षवर्धन कक्षा के बच्चों में फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लेने वाले कुश्ती आयांश ऋषभ रोनिता मानवी दिव्यांश हरीकिट तान्या अनमोल अनन्या राजवीर पलक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में राधा कृष्ण के स्वरूप की विभिन्न भंगिमाओ का प्रदर्शन बच्चों ने बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया राधा कृष्ण स्वरूप में आकृति श्रीवास्तव एवं हर्षित मिश्रा को आए हुए सभी आगंतुकों एवं अभिभावकों ने बहुत ही मंत्र मुक्त होकर आनंद लिया ।भगवान की विभिन्न लीलाओं का प्रदर्शन मंच के माध्यम से बच्चों ने बखूबी प्रस्तुत किया भाग लेने वाले बच्चों में कक्षा 2 से विनायक सिंह दिव्यांश अनमोल रोनिता मानवी ऋषभ कक्षा 4 से अन्य यादव समरीन फैयाज  कक्षा 5 से अदिति मिश्रा साक्षी दुबे आध्या श्रीवास्तव रोहन साहू शिक्षा कसौधन सुहानी कक्षा 7 से सृष्टि सिंह सेजल यादव अनु दुबे सुकृति मिश्रा एवं अंजलि ने राधा और कृष्ण के स्वरूप में विभिन्न लीलाओं का प्रदर्शन अपने कला  के माध्यम से किया भगवान की विभिन्न लीलाओं में से एक हांडी को तोड़कर गोकुल के अपने सभी साथियों को दही चुरा कर खिलाने की जो लीला भगवान ने रची भगवान ने रची उसे दही हांडी प्रतियोगिता के रूप में बच्चों ने मनाया भाग लेने वाले बच्चों में दिव्यांशु यादव समय देवव्रत पांडे विशेष कसौधन समय सिंह राघवेंद्र सिद्धार्थ यशवर्धन आरुष खान दिग्विजय देव चौरसिया अनुपम यादव आयुष चौहान अर्पित ओझा अंकुर पटेल और वासु आरुष खान की टीम विजय घोषित की गई । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे जिनमें संध्या त्रिपाठी श्री राम यादव सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव ,कृतिका मिश्रा, शशि कला सिंह ,विमला ,सिंह, दानिश राजा हर्षित यादव,  मरियम फारुकी, स्वाति श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, स्मिता अस्थाना, संतोष पांडे, संजय तिवारी ,एनी बेसेंट, अनीशा डोंग ,अनुपा धवन, प्रीति पांडे, धर्मेंद्र त्रिपाठी, शिव शंकर श्रीवास्तव ,अखिलेश अग्रहरि ,अनीता सिंह ,नीलम यादव ,अंजू सिंह ,हिमांशी पांडे आदि  सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad