डायवर्जन प्लान
आप सभी को सूचित कराना है कि दिनांक 04.09.2023 को महामहिम राज्यपाल उ०प्र० श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के जनपद बस्ती के भ्रमण के सम्बंध में निम्न स्थानों से वाहनों को डावर्जन किया जायेगा।
1- रूधौली से मनौरी के तरफ आने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों को गौरा तिराहे से पालीटेक्निक की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
2- डुमरियागंज से सोनहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को असनहरा चौकी / भानपुर से रुधौली की तरफ डायवर्जन किया जायेगा ।
3- चेतक तिराहे से कैली अस्पताल तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
4- कप्तानगंज / फुटहिया की तरफ से शहर में आने वाले चार पहिया, दोपहिया वाहन फुटहिया ओवर ब्रीज होते हुये बड़ेवन की तरफ से होकर शहर में प्रवेश करेगें।
5- सोनूपार से कम्पनीबाग की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
