अलीगढ़ तहसील अतरौली क्षेत्र के गांव चकाथल व विजय नगरीय के बीच नीम नदी पुल निर्माण को मिट्टी खोदाई के दौरान पत्थर की दो मूर्तियां निकलने से उत्सुकता का माहौल पैदा हो गया। मूर्तियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मोके पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही जेसीबी से खोदाई शुरू कर दी।
तहसील अतरौली के गांव चकाथल से जनपद बुलदंशहर के गांव विजय नगरिया व बेलोन को जाने वाले मार्ग स्थित नीम नदी पर सरकारी पुल का निर्माण किया गया है।पुल पर आवागमन दुरस्त करने के लिए ग्रामीण चकाथल व विजय नगरिया के बीच एक खेत में मौजूद मिटटी मलबा को खोदकर रास्ते पर डाल रहे थे। इसी दौरान मोके एक पत्थर की मूर्ति निकल आई। मूर्ति किसी पुरुष की थी। खुदाई के कुछ देर बाद एक महिला की भी मूर्ति निकल आई। खुदाई के दौरान महिला पुरुष की पत्थर की मूर्ति निकलने पर ग्रामीणों में उत्सुकता का माहौल पैदा हो गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के बीच जमीन में खजाना होने की चर्चा शुरू हो गई और ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचना दिए बिना जेसीबी बुलाकर खोदाई तेज कर दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान सैंकड़ो वर्ष पहले किला हुआ करता था। वह किला अब मलबे में तब्दील हो चुका है। खाली जमीन पर लोगों ने खेती शुरू कर दी। यह किले के राजा और रानी की मूर्तियां हैं। तहसील प्रशासन को जमीन को अपने कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग से इसकी जांच करानी चाहिए।
