बस्ती जनपद के प्रमुख समाज सेवी मोहम्मद अकरम खान बल्ली पट्टी का हुआ निधन
आपको बता दे कि मो अकरम खान कुछ दिन बेगम खैर ट्रस्ट के प्रबंधक भी रहे ।जिन्होंने अपने जीवन में अनेकों सामाजिक कार्य किये, अपने समय में ही अपने ग्राम बल्ली पट्टी में स्वास्थ्य सेवाओं ,मुशायरों का कई बार आयोजन किया और कई नामी गिरामी हस्तियों को बल्ली पट्टी में आने का निमंत्रण भी दिया। अकरम के निधन से बस्ती के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है।
नेपाल त्रासदी के दौरान मोहम्मद अकरम ने दरिया दिली दिखाई नेपाल में जाकर लोगों की सहायता किया था और ट्रैकों से भारी मात्रा में सामान भी पहुंचने का कार्य किया था। इसके साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी मोहम्मद अकरम की अच्छी पैठ मानी जाती थी। मोहम्मद अकरम बल्ली पट्टी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान भी रहे थे और इन्होंने विकास के कई कार्य भी किए थे। समाज सेवा से इनका पुराना नाता था निधन की सूचना जिले में आग की तरह तेजी से फैल रही है और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है ।
